महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ। नगर परिषद अध्यक्षों के 264 पदों, परिषदों और नगर पंचायतों की 6,042 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होनी है हालांकि, इस बीच चुनाव आयोग ने 21 दिसंबर को सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए एक साथ वोटों की गिनती कराने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र में चल रहे निकाय चुनावों के शेड्यूल में राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा बदलाव किया है। अब सभी नगर परिषद-नगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम 21 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। पहले ये नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होने थे लेकिन कुछ सीटों पर मतदान की तारीख आगे बढ़ने के कारण पूरी प्रक्रिया को एक साथ करने का फैसला लिया गया है।
24 नगर परिषदों-नगर पंचायतों पर टाला गया था चुनाव
महाराष्ट्र में कुछ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के खिलाफ कोर्ट में चल रही अपील के चलते 24 नगर परिषदों-नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर चुनाव की तारीख बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी गयी थी। वहीं बाकी सभी जगहों पर 2 दिसंबर को ही मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की घोषणा की थी लेकिन जिन सीटों पर उम्मीदवारों ने जिला अदालत में अपील की थी और उसका फैसला 23 नवंबर या उसके बाद आया, वहां चुनाव टालना पड़ा।
पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव: हां मैंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए और उन्होंने भी मुझे पर आरोप लगाए- शिंदे
अब 20 दिसंबर को होंगे चुनाव
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने प्रक्रियागत अनियमितताओं और अदालती मामलों का हवाला देते हुए 20 से ज्यादा नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों को तत्काल स्थगित करने और संशोधित करने का आदेश दिया । इन जगहों पर चुनाव अब 20 दिसंबर को होंगे। जिन सीटों पर चुनाव टाले गए हैं उनमें पुणे की बारामती और तालेगांव शामिल हैं।
इसके अलावा अहिल्यानगर जिले में चार नगर परिषदें – देवलाली, कोपरगांव, नेवासा और पाथर्डी, सतारा जिले में फलटन और महाबलेश्वर, यवतमाल जिले में दिग्रास, पांढरकवड़ा, वाणी, चंद्रपुर में घुग्गस, गडचंदूर, मुल; अकोला में बालापुर में भी चुनाव टाले गए हैं। अमरावती में अंजनगांव-सूरजी; धाराशिव में धाराशिव नगर परिषद; सोलापुर में मंगलवेधा; ठाणे में बदलापुर और नांदेड़ जिले में मुखेड़ और धर्माबाद नगर पंचायतों पर भी चुनाव टाले गए हैं।
पढ़ें- महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में भिड़ेंगे महायुति-एमवीए
