महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार (20 जून 2022) को चुनाव होंगे। ऐसे में चुनाव में मतदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दो बीमार विधायकों के लिए पार्टी ने मेडिकल अरेंजमेंट्स किए हैं। दोनों बीमार विधायक मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप सोमवार को वोट डालने के लिए पुणे से मुंबई पहुंचे। उनका कहना है कि पार्टी पहले आती है।

कस्बा पेठ से विधायक मुक्ता तिलक जहां सोमवार सुबह करीब 11.15 बजे मुंबई के विधान भवन पहुंची, वहीं पिंपरी-चिंचवड़ के विधायक लक्ष्मण जगताप सुबह करीब 11 बजे अपने निर्वाचन क्षेत्र से निकले और दोपहर करीब 2.30 बजे मुंबई पहुंचे। विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए मुक्ता तिलक ने कहा, “मेरे लिए पार्टी के प्रति वफादारी मायने रखती है। मुझे अपनी पार्टी से फोन आया था। मैं अपनी पार्टी को वोट देना चाहती थी।” गंभीर बीमारी से जूझ रहीं मुक्ता तिलक को वोट डालने के लिए व्हीलचेयर के जरिये विधानमंडल परिसर के अंदर ले जाया गया।

वोट देने के लिए उत्साहित: मुंबई पहुंचने पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और गिरीश महाजन ने उनका स्वागत किया। गिरीश महाजन ने कहा, “हमने विधायकों से कहा था कि वे केवल तभी आएं जब वो यात्रा करने की स्थिति में हों। मुक्ता ताई की हालत लक्ष्मण भाऊ से बेहतर है।” बीजेपी नेता ने आगे कहा, “हमारे लीडर देवेंद्र फडणवीस ने लक्ष्मण भाऊ को नहीं आने को कहा था। हमने अनुरोध किया था कि अगर उनका स्वास्थ्य नहीं है तो मुंबई आने से बचें, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह आएंगे। वह वोट देने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

पार्टी का वफादार: गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, जगताप और तिलक दोनों ने हाल के राज्यसभा चुनावों में भी मतदान किया था। जगताप ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था, “मैंने राज्यसभा चुनाव में भी मतदान किया था क्योंकि मैं पार्टी का वफादार हूं। मैं अपनी पार्टी की खातिर खुद को रोक नहीं पाया। अंत में, मेरा और मुक्ता-ताई दोनों का वोट निर्णायक साबित हुआ क्योंकि हमारे उम्मीदवार ने कम मार्जिन से जीत हासिल की। देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा की सफलता को जगताप और तिलक के प्रयासों को समर्पित करते हुए संगठन के प्रति उनके समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिनमें मांग की गई थी कि उन्हें महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में मतदान करने की अनुमति दी जाए।