Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से शिवसेना सांसद संजय राउत ने तंज कसा है। इस बार उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की एक कविता को ट्वीट कर लिखा- आहुति बाकी, यज्ञ अधूरा अपनों को विघ्नों ने घेरा…अंतिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियां गलाएं। आओ फिर से दिया जलाएं। बता दें कि बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना अब एनसीपी और कांग्रेस संग सरकार बनाने में लगी हुई है।

कांग्रेस-एनसीपी संग सरकार बनाएगी शिवसेना: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने कोशिशें तेज कर दी हैं। गठबंधन और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की बुधवार शाम बैठक होगी। हालांकि यह बैठक सोमवार को होनी थी, लेकिन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के जन्मदिन की वजह से बैठक को स्थगित हो गई थी। वहीं शिवसेना अभी भी बीजेपी के खिलाफ तल्ख़ तेवर अपनाए हुए है। संजय राउत लगातार पूर्व सहयोगी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपको पवार और हमारे गठबंधन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्द शिवसेना नीत गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में होगी।

Hindi News Today, 20 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शरद पवार को लेकर दिया था ये बयान: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को पवार से मुलाकात के बाद कहा कि एनसीपी प्रमुख क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा। बता दें कि राउत मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी द्वारा महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पवार पर सवाल पूछा था जिसके जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।

बीजेपी पर साधा निशाना: संजय राउत ने कहा कि क्या गलत है अगर पीएम मोदी ने पवार की तारीफ कर दी? इससे पहले भी उन्होंने स्वीकार किया था कि पवार उनके राजनीतिक गुरु हैं और इसमें कोई राजनीति न देखें। इसके बाद राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शिवसेना ही थी, जिसने महाराष्ट्र में बीजेपी को खड़ा किया। लेकिन अब उसी पार्टी ने शिवसेना सांसदों के सीटिंग अरेंजमेंट (संसद) को बदल दिया है, ऐसे में उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”