महाराष्ट्र सरकार ने कल वर्द्धा जिले में पुलगांव के केंद्रीय आयुध डिपो में आग लगने से मारे गए लोगों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये और घायलों को एक एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े आयुध डिपो में से एक, पुलगांव के केंद्रीय आयुध डिपो में कल आग लगने से मरने वालो की संख्या आज बढ़ कर 19 हो गई।

राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगन्तीवार ने डिपो में विस्फोट और आग लगने से आसपास के गांवों के मकानों और अन्य संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन करने के आदेश दिए हैं। मुंगतीवार वर्द्धा जिले के संरक्षक मंत्री हैं और जिस केंद्रीय आयुध डिपो में आग लगी वह वर्द्धा में ही है।