महाराष्ट्र के जालना में एक लड़की ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अपने पिता के वेतन बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि छह वर्षीय लड़की ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पिता का वेतन बढ़ाने की मांग की ताकि वह घर चलाने के लिए ओवरटाइम न करें। लड़की का पिता बस परिचालक का काम करते हैं। लड़की के मुताबिक, पिता का वेतन कम होने से घर चलाने के लिए उन्हें ओवर टाइम करना पड़ता है जिससे वह परिवार में समय नहीं दे पाते हैं। घर की हालात को देखते हुए लड़की ने सीएम ठाकरे को पत्र लिखा है।
सीएम ठाकरे को पत्र लिख बताई मजबूरीः अंबड निवासी श्रेया हराले ने शुक्रवार को मराठी भाषा में मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी लिखी है। हराले का कहना है कि वह विस्तार से पिता के साथ घर में समय बिताने चाहती है लेकिन पिता के ओवर टाइम काम के वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रही है। उसने सीएम से अपनी दूसरी मौजबूरियां भी बयान की है। श्रेया पहली कक्षा की छात्रा है।
सीएम से की पिता के स्कूल पहुंचाने की गुहारः मामले में श्रेया ने बताया कि उसने पत्र लिख सीएम ठाकरे से कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मेरे पिता का वेतन बढ़ा दीजिए ताकि उन्हें ओवर टाइम नहीं करना पड़े और उस समय को मेरे साथ घर पर बिता सके, मुझे रोज स्कूल पहुंचा सकें।’
श्रेया के पिता ने क्या कहाः श्रेया के पिता सचिन हराले महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अंबड डिपो में काम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे चिट्ठी सौंपी और साधारण डाक के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने के लिए गुरुवार को वह मेरे साथ गई। वह हमेशा मेरे साथ घर में अधिक समय बिताने के लिए कहती थी क्योंकि मैं उसके साथ बहुत कम समय बिता पाता हूं। मैं उसे बताता था कि मेरा वेतन कम है और अधिक कमाई के लिए ओवर टाइम करना होता है।’