Maharashtra: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी(Bhagat Singh Koshyari) के छत्रपति शिवाजी पर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना(Shivsena) ने उन्हें राज्यपाल के पद से हटाने की मांग के साथ कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो महाराष्ट्र(Maharashtra) बंद बुलाया जाएगा। उद्धव ठाकरे की इस चेतावनी के बाद अब राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस(Amruta Fadnavis) ने गवर्नर कोश्यारी का बचाव किया है।
Maharashtra News: क्या कहा अमृता फडणवीस ने:
अमृता फडणवीस ने 25 नवबंर को कहा, “मैं राज्यपाल को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं, उन्होंने महाराष्ट्र आकर मराठी सीखी। वास्तव में मराठियों से वे प्यार करते हैं।” उन्होंने कहा कि मैंने खुद इसका अनुभव किया है कि वो मराठियों से कितना प्यार करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने कहा कुछ और उसका मतलब कुछ और निकाल लिया गया। लेकिन असल में वह दिल से मराठी मानुष हैं।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने 24 नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को “अमेजन के जरिए से महाराष्ट्र भेजा गया पार्सल” बताया और कहा कि केंद्र को उन्हें वापस ले लेना चाहिए।
क्या कहा था राज्यपाल(Bhagat Singh Koshyari) ने:
हाल ही में राज्यपाल कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने आदर्श, आज के आदर्श केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं। बता दें कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, “आपका आदर्श कौन है? इस सवाल के लिए आपको कहीं और जवाब खोजने की जरूरत नहीं है। वे आपको महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने आदर्श हैं, बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक नए आदर्श आपको मिल जाएंगे।”
राज्यपाल कोश्यारी के इस बयान पर महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने राज्यपाल को हटाने की मांग की।उन्होंने कहा कि राज्यपाल को क्या हो गया है? आज उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद छत्रपति संभाजीराजे ने भी अपना विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं, मुझे नहीं पता है लेकिन उन्हें महाराष्ट्र से भेज दें। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि हमें महाराष्ट्र में ऐसा व्यक्ति नहीं चाहिए।