महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे ने अपने पति के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार अपने घर आ रहे पति के स्वागत में जमकर ड्रम बजाया। जैसे ही एकनाथ शिंदे ठाणे पहुंचे पत्नी ने अनोखे अंदाज में ड्रम बजाकर उनका स्वागत किया। लता शिंदे के इस विशेष स्वागत का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है।
आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे ने तब उनसे विवाह किया था जब वो एक ऑटो चालक थे। वो शिंदे के साथ उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहीं। उन दोनों के तीन बच्चे थे जिसमें एक दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थी जिसका जिक्र अभी हाल में शिंदे ने किया था इस दौरान वो भावुक हो गये थे।
शिंदे के घर आने की खुशी में पत्नी ने बजाया ड्रम
इस वीडियो में एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर ड्रम बजाते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके पहले ठाणे में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें केंद्र सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया, “यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व के लिए अच्छा काम कर रहा हूं।”
देर रात तक कार्यकर्ताओं ने बारिश में किया इंतजार
आपको बता दें कि मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे शिंदे अपने घर ठाणे पहुंचे। इस दौरान शिंदे के स्वागत में उनके समर्थक बारिश में खड़े होकर उनका इंतजार करते रहे। शिंदे के आते ही उनके समर्थकों ने उन्हें चारो ओर से घेर लिया और उनकी गाड़ी पर लगातार फूल बरसाए। शिंदे के ठाणे में आगमन के साथ ही समर्थकों ने जमकर ढोल बजाया इस दौरान उनके चेहरे की चमक देखते ही बन रही थी।
पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे एकनाथ शिंदे
शिंदे ने बताया कि,“मैं पूरे राज्य का दौरा करने जा रहा हूं और हर निर्वाचन क्षेत्र में परियोजनाओं का आवंटन करूंगा। इससे पूरे राज्य में परिवर्तन होगा। मैं अतिशयोक्ति नहीं करता मैं काम करता हूं और फिर बोलता हूं।”
ठाकरे के तंज पर किया पलटवार
शिवसेना में सीएम के विद्रोह के बाद मंगलवार को शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहली बार एक-दूसरे पर तंज कसा। ठाकरे ने शिंदे को एक ऑटो चालक कहा, “जिसका ब्रेक फेल हो गया क्योंकि वह बहुत तेज चल रहा था।” ठाकरे के इस बयान पर शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार आम आदमी की है और ऑटो की रफ्तार ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया है।