अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद हुई गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। इस ऐलान के बाद राणा दंपत्ति को शनिवार (23 अप्रैल 2022) को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उन पर राजद्रोह का मुकदमा भी लगाया गया है। इन सब उठापटक के बीच अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ अपशब्द कहे हैं। उन्होंने दोनों को नीच और नालायक कहा है।

एक तरफ जहां राणा दंपति ने अपने खिलाफ दर्ज FIR रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने चंद्रपुर के एक आरोग्य शिविर में बोलते हुए राणा दंपत्ति के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि नवनीत राणा और रवि राणा ने देश में अशांति का माहौल पैदा कर दिया है। मुंबई में जानबूझकर बखेडा कर रहे हैं और अशांति फैला रहे हैं, जिससे लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन खड़ी हो गयी है। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि इसके पीछे उनका क्या मकसद है पता नहीं।

ऐसे लोग देश में झगड़ा करवाते हैं: विजय वडेट्टीवार ने सरेआम मंच से राणा दंपत्ति को गाली देते हुए कहा, “’नवनीत राणा कहती हैं मुख्यमंत्री को हनुमान चालीसा पढ़ना ही चाहिए, अगर वो नहीं पढ़ेंगे तो हम मातोश्री जाकर उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ाएंगे। अरे तेरा क्या जाता है? तुझे जो बोलना है बोल, जहां पढ़ना है जाके पढ़, लेकिन नहीं-नहीं उद्धव ठाकरे को बोलना चाहिए।”

विजय वडेट्टीवार ने आगे कहा, “ऐसे नीच और नालायक लोग इस देश में हैं जो आपस में झगड़ा करवाने के लिए हनुमान चालीसा पढ़वा रहे हैं। हर घर में हनुमान चालीसा है, लोग पढ़ते हैं। हिंदू धर्म में शादी के पहले हनुमानजी का दर्शन करते हैं।”

याचिका पर ढाई बजे सुनवाई: हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार राणा दंपत्ति 6 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है। दोनों पर राजद्रोह का केस दर्ज है। एक तरफ जहां राणा दंपति अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए एफआईआर रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उनकी याचिका पर कोर्ट ढाई बजे सुनवाई करेगा। वहीं, दूसरी ओर नवनीत राणा के घर के बाहर हंगामा और तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार सभी शिव सैनिकों को स्थानीय कोर्ट से जमानत मिल गई है।