Bhandara Ordnance Factory Blast News: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है, उसमें अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, कई फंसे भी बताए जा रहे हैं। हताहत हुए लोग उसी फ्रैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी हैं। अब किस वजह से यह धमाका हुआ, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन सारा फोकस रेस्क्यू पर किया जा रहा है। कई लोग क्योंकि फंसे हुए हैं, ऐसे में उन्हें बचाने की कोशिश जारी है।

कई कर्मचारी अभी भी फंसे

बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे यह ब्लास्ट हुआ था और उसी वजह से फैक्ट्री की छत तक गिर गई। माना जा रहा है कि उस छत गिरने की वजह से ही ज्यादा कर्मचारियों को नुकसान हुआ। अभी तक तो पांच लोगों की मौत की बात सामने आई है, लेकिन कई फंस भी चल रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर-दूर तक जाकर गिरे।

कई बार हो चुके ऐसे धमाके

इस समय मौके पर सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं, पूरी कोशिश की जा रही है कि समय रहते लोगों को बाहर निकाला जा सके। वैसे यह को पहली बार नहीं है जब फैक्ट्रियों में इस तरह से ब्लास्ट हुए हों। सिर्फ राज्य बदलते हैं, जिले बदलते हैं, लेकिन लापरवाही और दूसरी शिकायतों की वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं।

सीएम फडणवीस ने क्या बोला?

अब इस मामले को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि फऐक्ट्री में ब्लास्ट होने की वजह से मौतें हुई हैं, पांच कर्मचारियों का रेस्क्यू भी किया गया है। अभी बड़े अधिकारियों को जमीन पर भेज दिया गया है, नागपुर से रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है।