महाराष्ट्र के पालघर में 18 महीने की एक बच्ची की अपने घर के नहाने के टब में डूबकर मौत हो गई। घटना के समय उसकी मां कूड़ा डालने कुछ ही मिनट के लिए बाहर गई हुई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।पुलिस प्रवक्ता हेमंत कातकर ने बताया घटना उस समय हुई जब अवनी सोनावने नामक बच्ची सोमवार को विरार इलाके में अपने घर में अकेली थी। उस समय उसके पिता भी काम से बाहर गए हुए थे।
पानी के टब में गिरने से मौत की जताई आशंकाः पुलिस प्रवक्ता हेमंत कातकर ने बुधवार ( 26 जून) देर रात जारी प्रेस रिलीज में कहा कि बच्ची घर में खेलते समय संभवत: बाथरूम की ओर गई होगी और पानी से भरे टब में गिर गई होगी जो उसकी मां ने उसे नहलाने के लिए भर रखा था। कातकर ने कहा कि बच्ची की मां कूड़ा डालकर जब घर लौटी तो बच्ची बाथटब में सिर के बल लेटी हुई थी।
National Hindi News, 27 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट की दर्जः कातकर ने कहा कि बच्ची की मां ने उसे टब से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में गर्म खाने के बर्तन में गिरने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सोमवार को चिकलथाना इलाके के पुष्पक गार्डन इलाके में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान हर्षल संतोष गढ़ू के रूप में की गई।