Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मानखुर्द इलाके में लुका छुपी खेल रही एक 16 साल की लड़की के सर पर लिफ्ट गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

शुक्रवार, 28 अक्टूबर को मुंबई के मानखुर्द (Mankhurd) इलाके में लुका-छिपी (Hide-and-Seek) का खेल खेलते समय लिफ्ट गिरने से एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। जिसके बाद उसकी आवासीय सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पांच दिन पहले ही चालू की गयी थी लिफ्ट: बताया जा रहा है कि लड़की अपने चचेरे भाई और उसके दोस्तों के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रही थी। जब उसके छिपने की बारी आई तो वो लिफ्ट के पास खुले हिस्से के पास सिर लगाकर छिप गई। इसी दौरान लिफ्ट भी आ गई जिससे उसके सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। परिजन जब लड़की को इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का पता चलने पर पूरे परिवार और सोसायटी में हंगामा मच गया। जिस लिफ्ट की चपेट में आने से 16 साल की लड़की की मौत हुई उसे मात्र पांच दिन पहले ही चालू किया गया था।

सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव गिरफ्तार: मृतका की पहचान रेशमा खारवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय रेशमा खारवी, मानखुर्द की एक सोसायटी में रहने वाली अपनी दादी के यहां आई थी, यहीं उसके साथ यह हादसा हुआ। वहीं रेशमा के परिवारवालों ने सोसायटी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि इस मामले में हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रेशमा की मां की शिकायत पर मानखुर्द पुलिस ने सोमवार को सोसायटी के सचिव रावसाहेब जाधव और चेयरमैन थॉमस नागक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

.