महाराष्ट्र के पुणे निवासी हाजिक काजी (12 वर्ष) ने ऐसा जहाज मॉडल तैयार किया जो समुद्र में तैरने के साथ-साथ उसकी गंदगी भी साफ करेगा। बताया जा रहा है कि इस मॉडल के द्वारा जल प्रदूषण को कम करने और समुद्री जीव-जंतु और पौधों को बचाने में भी मदद मिलेगी। 12 वर्षीय हाजिक के इस अनोखे मॉडल की चारों तरफ तारीफ हो रही है।

समुद्र के अपशिष्ट पदार्थों की सफाई करने वाले एरविस (ERVIS) के खोजकर्ता हाजिक काजी ने बताया कि मैंने समुद्र में प्रदूषण को कम करने और समुद्री जीवों को बचाने के लिए पानी का जहाज एरविस का निर्माण किया है। काजी ने कहा कि कई डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद मुझे अहसास हुआ कि की समुद्री कचड़े की वजह से वहां के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके बाद मैंने इसकी खोज की।

जहाज के फीचर के बारे में काजी ने बताया, ‘जहाज सेंट्रीपेटल फोर्स का इस्तेमाल करके कचरे को खींच लेगा। इसके बाद यह पानी, मरीन लाइफ और कचरे को अलग-अलग करेगा। मरीन लाइफ और पानी को वापस समुद्र में भेज दिया जाएगा जबकि प्लास्टिक वेस्ट को 5 अलग-अलग भागों में बांटा जाएगा।’ गौरतलब है कि काजी अपनी इस अनोखी खोज से TedEx और Ted8 के जरिए इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म में सुर्खियां बटोर चुके हैं।

काजी के अनुसार उनके द्वारा डिजाइन किए गए जहाज के मॉडल के बेस से एक मशीन जुड़ी होगी जो समुद्र से प्लास्टिक के कचरे को निकालने का काम करेगी। एएनआई के मुताबिक हाजिक काजी ने कहा, “मैंने कुछ डॉक्युमेंट्री देखीं और महसूस किया कि समुद्र के जीव-जंतुओं पर कचरे का कितना असर होता है। मैंने सोचा कि कुछ करना चाहिए।”

काजी ने कहा, “हम जो मछली खाने में खाते हैं, वह समुद्र में प्लास्टिक खा रही हैं इसलिए एक तरह से हम भी समुद्र की गंदगी खा रहे हैं और यह मानव जीवन को भी प्रभावित कर रही है। इसलिए मैंने एक जहाज का डिजाइन तैयार किया, जो समुद्र की गंदगी साफ करेगा और इसे एर्विस (ERVIS) नाम दिया है।” उन्होंने कहा कि 9 वर्ष की उम्र में ही उनके दिमाग में ये आइडिया आ गया था और जिसके बाद वह समुद्री जीव जंतुओं के लिए कुछ करना चाहते थे।