Mahalaxmi Express Train News Updates: मुंबई से कोल्हापुर जाने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को कई घंटों की जद्दोजहद के बाद बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन यात्रियों के लिए वो मंजर बेहद दर्दनाक साबित हुआ। सभी 1050 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पीड़ितों के चेहरे पर जान बचने की खुशी के साथ-साथ वो परेशानी भी झलक रही थी जो सैलाब में फंसी ट्रेन में बिताए 15 घंटों के दौरान हुई थी। बाहर नदी का बढ़ता जलस्तर तो अंदर बेचैन चेहरे हर किसी के मन को आशंकाओं से डरा रहे थे। जीव-जंतुओं का खौफ लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा था।
National Hindi News 28 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की सभी खास खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पेंट्री कार नहीं होने से बढ़ी मुसीबतः मीडिया से बातचीत में जब कई लोगों ने अपना दर्द जाहिर किया तो सुनने वालों की भी रूह कांप गई। पीड़ितों के मुताबिक ट्रेन के बाहर उल्हास नदी का उफनता पानी था तो अंदर पीने के पानी की किल्लत। ट्रेन में न पर्याप्त पानी था, न खाना। पेंट्री कार न होने के चलते मुसीबत और बढ़ गई। बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन के राहत सामग्री पहुंचाने तक लोग बुनियादी जरूरतों के लिए भी जूझते रहे।
Bihar News Today 28 July 2019: बिहार से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
सांप घुसने से मचा हड़कंपः नदी के बीच ट्रेन फंसने की खबर जैसे-जैसे यात्रियों में फैली वैसे-वैसे घबराहट बढ़नी शुरू हो गई। नदी के बीच ट्रेन फंसने से लोग रातभर सो भी नहीं पाए। वहीं एक यात्री ने मीडिया को बताया कि रात में बाढ़ के पानी से एक सांप ट्रेन में घुस आया। सांप के चलते यात्रियों में दहशत और बढ़ गई। किसी तरह उसे लोगों ने बाहर निकाला तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई। बता दें कि मुंबई से कोल्हापुर जा रही यह ट्रेन कल्याण से निकल चुकी थी, ट्रेन का अगला स्टॉपेज करजत था, लेकिन बदलापुर और वांगणी स्टेशन के बीच ही ट्रेन पानी में फंस गई।