Yogi Angry On Officers Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में इस समय महाजाम की स्थिति बनी हुई है, कई घंटों से लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं, तमाम बड़े आला अधिकारी जमीन पर मौजूद हैं। सभी अधिकारी ट्रैफिक को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा स्थिति सुधरती हुई नहीं दिख रही। इसी वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसमें सभी आला अधिकारी भी मौजूद थे।

उस मीटिंग के दौरान सीएम योगी की तरफ से कई अधिकारियों की फटकार लगाई गई, दो टूक कहा गया कि जिस दिन भगदड़ हुई, बाद में जाम लगना शुरू हुआ, कई अधिकारी मौके से ही नदारद दिखे। उनकी तरफ से समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया गया।

सीएम योगी ने किसे डांटा है?

सीएम योगी ने मीटिंग के दौरान सबसे ज्यादा प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण पर निशाना है। महाकुंभ की जिम्मेदारी इन दोनों अधिकारियों के ऊपर थी, ट्रैफिक की व्यवस्था भी दुरुस्त रखनी थी, लेकिन क्योंकि पिछले कुछ दिनों में महाकुंभ में जाम लगा रहा सीएम योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने बैठक के दौरान कहा कि जिस तरीके से आला अधिकारी मेला क्षेत्र से गायब दिखाई दिए, उन पर सस्पेंशन की कार्रवाई की जा सकती है। वैसे सीएम योगी की नाराजगी का असर अब दिखने लगा है, जमीन पर और ज्यादा अधिकारी पहुंच चुके हैं। ट्रैफिक यातायात को दुरुस्त करने की पूरी कोशिश की जा रही है। सीएम योगी ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी तरीके का वीआईपी ट्रीटमेंट मेला क्षेत्र में नहीं चलेगा। सीएम योगी ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जिन्होंने जीवन भर खुद वीआईपी ट्रीटमेंट लिया हो, अब महाकुंभ को लेकर वे नकारात्मकता फैला रहे हैं।

वैसे उत्तर प्रदेश सरकार को यह सफाई भी इसलिए देनी पड़ रही है क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार पर काफी आक्रामक हैं। उनका दो दूक कहना है कि सरकार ने प्रचार पर ज्यादा और व्यववस्था पर कम ध्यान दिया। महाकुंभ से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें