Mahakal Corridor Inauguration News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (11 अक्टूबर, 2022) को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर उज्जैन में बड़े आयोजन किए गए हैं। इसके तहत महाकालेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले 600 मीटर लंबे हरि फाटक पुल की रेलिंग को तेल के दीयों के साथ सजाया गया है और लोकार्पण के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए बड़े टीवी स्क्रीन भी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए राज्य भर में दिवाली जैसे समारोह का आह्वान किया है।

आज शाम को करेंगे पीएम मोदी उद्घाटन

प्रधानमंत्री आज शाम 5.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे और इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर के जरिए उज्जैन पहुंचेंगे। वह यहां कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले संध्या आरती में शामिल होंगे। कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद वह मुख्यमंत्री शिवराज के साथ कार्तिके मैदान में एक आम सभा ​​को संबोधित करेंगे।

बनाए गए दो द्वार

परियोजना के पहले चरण में महाकाल लोक कॉरिडोर में दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, ये नंदी द्वार और पिनाकी द्वार हैं। इसके अलावा, द्वार पर टिकटिंग कियोस्क जैसी सुविधाएं रहेंगी। 900 मीटर लंबे इस कॉरिडोर से पैदल यात्रा करते हुए विजिटर महाकाल मंदिर तक पहुंचेंगे। कॉरिडोर काफी आकर्षक बनाया गया है। इसमें भगवान शिव के 93 मूर्तियां लगाई गई हैं। महाकाल मंदिर के गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, जिस पर यह पूरा महाकाल मंदिर टिका है।

कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए बड़े स्तर पर हो रही तैयारियां

महाकाल लोक कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री महाकाल लोक के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह सभी के लिए यादगार पल होगा। पूरा प्रदेश इस पल के इंजेतार में है और हम सभी किसी न किसी रूप में इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक का भ्रमण कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।