प्रयागराज में लगा महाकुंभ समाप्त होने वाला है। 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी स्नान है। वहीं महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच डुबकी लगाने की होड़ मच गई है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आज 23 फरवरी है और मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में डुबकी लगाने पहुंचे हैं।

प्रयागराज में लगा 25 किलोमीटर लंबा जाम

श्रद्धालुओं को भीषण जाम का सामना भी करना पड़ रहा है। रविवार सुबह प्रयागराज महाकुंभ में 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। हजारों वाहन सड़कों पर रेंग रहे हैं। जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन किसी की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आ रही है।

सभी श्रद्धालु जोश के साथ प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने को उत्सुक हैं। ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह सतर्क है और प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह भी ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए खुद हाईवे पर तैनात हैं। ट्रैफिक निमंत्रण के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है।

4 दिन हैं बाकी… महाशिवरात्रि से पहले महा सैलाब, कुंभ में टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

पुलिस ने लगाया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

रविवार को श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है। प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ पहुंच सके और स्नान कर सके। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच गया है।

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी व्यवस्था की है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मेरा अनुमान है कि 45 करोड़ लोग महाकुंभ में आएंगे लेकिन हमने 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की है। अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। शाही स्नान मौनी अमावस्या को ही पूरा हो गया।