तमिलनाडु के मदुरई में 65 साल की बुजुर्ग महिला की हालत इतनी दयनीय है कि उन्हें करीब 19 साल से पब्लिक टॉयलेट को अपना आशियाना बना रखा है। बताया जा रहा है कि उन्हें आज तक पेंशन भी नहीं मिली है। बुजुर्ग महिला की तस्वीर और दास्तां सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों की आंखों में आंसू आ गए। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला टॉयलेट साफ करके और उनका इस्तेमाल करने वालों से पैसे लेकर गुजारा कर रही हैं।
यह है मामला: तमिलनाडु के मदुरई में रामनाद रोड स्थित एक पब्लिक टॉयलेट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, इस पब्लिक टॉयलेट में 65 साल की करुपई 19 साल से रह रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने करुपई की कहानी और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं तो वह वायरल हो गईं।
लोगों की आंखों में आ गए आंसू: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कैप्शन लिखा है, ‘‘65 साल की करुपई करीब 19 साल से मदुरई के पब्लिक टॉयलेट में रह रही हैं। वह टॉयलेट साफ करके और उसका इस्तेमाल करने वालों से पैसे लेकर अपना जीवन-यापन कर रही हैं।’’
पेंशन के लिए अप्लाई किया, लेकिन नहीं मिली: करुपई बताती हैं कि उन्होंने सीनियर सिटिजन पेंशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन नहीं मिली। उन्होंने कलेक्ट्रेट में कई अफसरों से मुलाकात की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उनके पास इनकम का कोई दूसरा स्रोत नहीं था। ऐसे में वह पब्लिक टॉयलेट में रहने लगीं। करुपई बताती हैं कि वह रोजाना 70-80 रुपए कमा लेती हैं।
[bc_video video_id=”6042837088001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मिलने नहीं आती बेटी: न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते समय करुपई की आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने बताया कि मेरी एक बेटी भी है, लेकिन वह मुझसे मिलने कभी नहीं आती है। वहीं, पेंशन नहीं मिलने की वजह से मुझे मजबूरी में पब्लिक टॉयलेट के अंदर रहना पड़ रहा है।