मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई योजनाओं का ऐलान किया है। लंबे वक्त से चली आ रही की मांग के बाद अब अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। इसके साथ ही एमपी सरकार ने कई और भी ऐलान किए हैं। खासतौर पर चर्चा मॉब लिंचिंग और मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना से जुड़ी है।
मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023
शिवराज सिंह की सरकार ने मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023 को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के मुताबिक अगर मॉब लिंचिंग के रहते मरने वाले शख्स के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं घायल व्यक्ति को 4 से 6 लाख रुपये दिए जाएंगे। पिछले सालों में मॉब लिंचिंग से जुड़ी घटनाएं सामने आती रही हैं, सरकार पर इससे जुड़ा फैसला लेने का दबाव था।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए भी एक खास योजना को मंजूरी दी है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू की गई है। इसके जरिए से सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता के बाद अब रहने के लिए घर देने वाली है, यह घर महिलाओं के नाम से रजिस्टर्ड होगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को स्वीकृति दे दी गई है।
विधानसभा चुनाव पर नजर
मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में शिवराज सिंह चौहान पर अपनी सरकार बचाने की ज़िम्मेदारी है। शिवराज सिंह चौहान कई इलाकों का दौरा कर अपनी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से प्रदेश चीफ कमल नाथ उन्हें चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि मध्यप्रदेश में कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है, जहां दोनों ही सियासी दल मजबूत माने जा रहे हैं।