बागेश्वर धाम के कथावाचक संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार, वह ब्रिटेन में अपने कार्यक्रम को लेकर चर्चाओं में आए हैं। दरअसल, ब्रिटेन में उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महारानी एलिजाबेथ के प्रतिनिधिन भी पहुंचे। इतना ही नहीं कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिनिधि ने अपने जूते उतारे। संत धीरेंद्र कृष्ण ने बताया कि वह यह हनुमान कथा सुना रहे थे, जिसे सुनने के लिए एलिजाबेथ के प्रतिनिधि भी आए और उन्होंने दरबार में जूते उतारे और अपनी टोपी उतारकर जमीन पर रख दी।
उन्होंने कहा कि महारानी एलिजाबेथ का प्लेटिनम जुबली महोत्सव चल रहा है, उसके लिए बहुत शुभकामनाएं, यहां उनके प्रतिनिधि साइमन ओवंस आए हैं। उन्होंने कहा, “प्रतिनिधि के पैर में ना पादुका है ना जूता और जो टोपी भी लगाकर आए हैं, उसको नीचे उतार दिया है, यह है सनातन धर्म की महिमा।” उन्होंने प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए कहा कि वेलकम टू यू टू लॉर्ड श्री हनुमंत कथा।
पहली भी चर्चाओं रह चुके हैं बाबा
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर उन पर छूआछूत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी। संत अपने धाम में लोगों की परेशानियों के निवारण का भी दावा करते हैं और काफी भक्त उनसे परामर्श लेने के लिए उनके पास आते हैं।
इसी क्रम में एक व्यक्ति जिसका नाम जीवन है, वह बागेश्वर धाम में संत से परामर्श लेने के लिए आया था। जैसे ही उसका नाम पुकारा गया वह तुरंत मंच पर पहुंचा और आते ही महाराज धीरेंद्र के पैर छूने लगा, तो महाराज कहते सुनाई देते हैं- “बस-बस हमें छूना मत, अछूत आदमी।”
इसके बाद, जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग उन पर छूआछूत को बढ़ावा देने का आरोप लगाने लगे। इसके अलावा, हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने की अपील को लेकर भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चाओं में रह चुके हैं।