मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि लोग उनके झूठ और उनके असफल वादों को याद रखेंगे। उनकी यह टिप्पणी सीएम शिवराज सिंह चौहान के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने सीहोर जिले में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह अगर चले गए तो उन्हें याद किया जाएगा।  

क्या बोले कमलनाथ? 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के ताजा बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पूर्व सीएम ने कहा कि जनता याद तो रखेगी लेकिन शिवराज सरकार के झूठे वादों और करप्शन को, उनकी झूठी घोषणाओं को, जनता सब याद रखेगी। 

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा था?

शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे लिए सियासत का मतलब जनता की सेवा है। जनता की मेरे लिए भगवान है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। ऐसा भैया नहीं मिलने वाला, मैं चला गया तो तब आपको याद आऊंगा।” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद कई तरह की सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।

क्या कमलनाथ नहीं लड़ेंगे चुनाव?

फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी माना जा रहा है। लेकिन कुछ मीडिया खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमलनाथ का पूरा ध्यान कांग्रेस को एक बार फिरसे सत्ता में लाने पर है और वह विधानसभा में वक़्त नहीं बिताना चाहते। राहुल गांधी की मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान कमलनाथ को प्रमुख तौर पर आगे रखा गया है। माना जा रहा है कि वह मध्यप्रदेश में वह सीएम फेस होंगे लेकिन उनके चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों के बाद अब सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं।