Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री का बेरोजगारी को लेकर दिया गया बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए बेरोजगारी पर कहा कि आज के समय में सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, क्योंकि एक मशीन 100 से अधिक लोगों का कार्य एक साथ कर रही है।

सिंह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के युवा भड़क गए और मंत्री से सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगें। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मंत्री हटाओ, रोबोट लगाओ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

मध्य प्रदेश पर बेरोजगार सेना के नेता दिनेश चौहान ने सिंह के इस बयान को लेकर कहा कि मंत्री के बयान से ऐसा लग रहा है कि आज के समय में रोजगार देना संभव नहीं है, क्योंकि मशीन ही 100-100 लोगों का कार्य एक साथ कर रही है। ऐसे में अब मैं भी चाहता हूं कि मध्य प्रदेश के दो- चार काम के मंत्रियों को छोड़कर बाकी के सभी मंत्रियों और विधायकों  की जगह रोबोट को लगाया जाए।

मंत्री हटाओ रोबोट लगाओ का समर्थन करते हुए एक यूजर (@_Sawan_ Gore) ने ट्वीट किया कि जब टेक्नोलॉजी की बता करते हो, तो फॉर्म भरवा कर लूटने का धंधा क्यों उठा रखा है? इसके साथ ही एक न्यूज आर्टिकल को शेयर किया कि पिछले 4 सालों में एमपीपीएससी आयोग ने 68.46 करोड़ रुपए परिक्षाओं पर खर्च कर दिए, लेकिन एक भी जॉब नहीं भरी गई है।

दीप रघुवंशी (@Deepend70459993) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है। मैं सरकार से अपील करना चाहता हूं कि सरकार को रोबोट के जरिए बदल देना चाहिए।  

ऋषभ शुक्ला (@_westwind) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार पैदा करना है, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। पिछले चार सालों में उन्होंने हमारे सब्र की परीक्षा ली है। अब समय आ गया है कि हम इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं।