मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सलाह की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते दिख रहे हैं। दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से साईकिल की सवारी ज्यादा से ज्यादा करने की अपील की थी, जिसपर लोग भड़क गए और कहने लगे कि ज्ञान बांटने से पहले खुद तो करके दिखाओ।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपील करते हुए कहा- “अगर आप धनी हैं, आपके घर में तीन-तीन चार कार सदस्य के लिए है, तो कहीं जाना है तो एक कार में बैठ जाओ ना भाई। दोपहिया वाहन जिनके पास है, उनसे कहता हूं एक साईकिल भी खरीद लो ना। एक-दो किलोमीटर आराम से जा सकते हो तो थोड़ी हेल्थ भी ठीक रहेगी। ऐसे कई छोटे-छोटे उपाय हैं जो धरती को बचाने के काम आ सकती हैं”।

शिवराज के इसी बयान को लेकर यूजर भड़के दिख रहे हैं। एक यूजर पंकज ठाकुर वत्स (@kumarpankaj234) ने लिखा- “आप खुद दो किमी साइकल चलाएं इस गर्मी में, ज्ञान बांटने से पहले”। रविंद्र (@rgoel2009) नाम के यूजर ने लिखा- “ये देखो… क्या बोल रहे हैं… अब होगा भयंकर विकास…।”

एक अन्य यूजर जय त्रिवेदी (@trivedijai) ने लिखा- “लोग चलने को भी तैयार हैं…पर फुटपाथ कहां है?” वहीं सचिन महाजन ने लिखा- “फिर एमपीएसआरटीसी को फिर से शुरू करें यदि आप वास्तव में परवाह करते हैं। राज्य के किसी भी हिस्से में बस में चढ़ने की कोशिश करें और खुद देखें। यात्रियों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। देखा है कि कैसे लड़कियां मर्यादा की कीमत पर रोजाना स्कूल/कॉलेज के लिए आती हैं। कुछ सहानुभूति रखिये मामाजी।”

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज के कार्यक्रम में जहां पेड़ लगाकार पर्यावरण बचाने का संदेश दिया, वहीं उन्होंने बिजली बचाने पर भी जोर देते हुए कहा कि वो खुद अपने घर में बिजली की बर्बादी रोकने के लिए तत्पर रहते हैं। इसे लेकर उनके घर में झगड़ा तक हो जाता है।