मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। स्वर्णबाग कॉलोनी में एक दो मंजिला इमारत में आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पार्किंग एरिया में लगी आग ने धीरे-धीरे इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए गैलरी से कूद गए, इस दौरान उनको चोटें भी आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 2 बजे आग लगी, उस वक्त इमारत में 12 लोग सो रहे थे। विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के पार्किंग एरिया में लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए थे लेकिन उनको आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और इसके बाद शवों को बाहर निकाला गया।

इस हादसे में जान गंवाने वालों में ईश्वर सिंह सिसौदिया (45), नीतू सिसौदिया (45), आशीष (30), गौरव (38), आकांक्षा (25) शामिल हैं। इसके अलावा, 40 और 45 वर्ष के दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा पांच अन्य फिरोज (30), मुनीरा( 25), विशाल प्रजापति( 30), अरशद खान (22) और सोनाली पनवार ( 21) का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।”