दिसंबर में संभावित चुनावों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं लेकिन जगह-जगह उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कुछ जगहों पर उनके रथ पर पत्थर भी फेंके गए हैं। सोमवार (17 सितंबर) को सीएम की यात्रा उज्जैन जिले के महिदपुर विधान सभा क्षेत्र पहुंची थी, वहां भी उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए। महिदपुर से नागदा जाते समय रात करीब आठ बजे महिदपुर रोड से तीन किलोमीटर दूर रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूखेड़ी के पास सीएम के काफिले पर 10 से 12 लोगों ने पथराव किया। काफिले में स्थानीय विधायक बहादुर सिंह चौहान की भी गाड़ी शामिल थी। हालांकि, सीएम और विधायक की गाड़ी काफिले से आगे निकल गई और लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव कर दिया। इस पथराव में पुलिस की दो गाड़ियों के कांच टूट गए। 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। पथराव कर सभी लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है।

सीएम शिवराज सिंह को महिदपुर पहुंचने से पहले भी विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। तीन जगहों पर करणी सेना के सदस्यों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और विरोध में नारेबाजी भी की। आगे महिदपुर रोड पर बड़ी संख्या में लोग सीएम का विरोध करने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने पहले ही पहुंचकर करीब डेढ़ सौ लोगों को हिरासत में ले लिया। सीएम ने अपनी यात्रा में एलान किया कि शिक्षकों की भर्ती में बेटियों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। पुलिस भर्ती में भी 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात सीएम ने कही है।

जन आशीर्वाद यात्रा पर मंगलवार (18 सितंबर) को मुख्यमंत्री विदिशा पहुंच रहे हैं। इस दिन सीएम के कार्यक्रम में जिले के सभी 11वीं और 12वीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से शामिल होने का शासनादेश जारी किया गया है। 15 सितंबर को विदिशा के जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी शासनादेश संख्या पृ.क्र./सामा/2018/249-250 के जरिए सभी विकास खंड शिक्षा अदिकारियों को कहा गया है कि वे सीएम के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि सीएम 18 सितंबर को शाम चार बजे स्टेडियम ग्राउंड में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे।

विदिशा के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी शासनादेश।