अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए महाकाल का आशिर्वाद लेने पहुंचे रणवीर आलिया को हिंदू संगठनों के विरोध के बाद बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। रणबीर-आलिया के आने की खबर मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने के इरादे से मंदिर के बाहर जमा हो गए थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया था। लेकिन हंगामा शांत होने के बाद भी सिर्फ डायरेक्टर अयान ही मंदिर गए।
पत्नी के साथ रणबीर शाम साढ़े छह बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे थे। फिर यहां से उज्जैन के लिए रवाना हुए। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उनके साथ हैं। रवाना होने से पहले स्टार कपल ने एक वीडियो जारी कर उज्जैन आने की जानकारी दी थी। फिल्म तीन हिस्सों में बनी है। ‘इसका पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा।
ध्यान रहे कि आलिया प्रेग्नेंट हैं। हंगामे की वजह से उन्हें धक्का लग सकता था।,उन्हें वहां जाने से मना कर दिया। उसके बाद रणबीर भी नहीं गए। रणबीर, आलिया और अयान मुखर्जी तीनों सीधे उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर पहुंच गए।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर खुद बता चुके हैं कि उन्हें बीफ पसंद हैं। बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, प्रशासन को जवाब देना होगा।
#WATCH | SFI, ABVP activists clashed in Government Degree College, Kotshera, Shimla, today. (CCTV footage)
Case registered; 7 accused who were detained have been released: SP Shimla District, Himachal Pradesh pic.twitter.com/eHe8RrZgTD
— ANI (@ANI) September 6, 2022
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ABVP और SFI के एक्टिविस्ट के बीच मारपीट हुई। एएनआई के मुताबिक दोनों के बीच भिड़ंत कोटशेरा के सरकारी डिग्री कॉलेज में हुई। ध्यान रहे कि सूबे में जल्दी ही चुनाव भी होने हैं। एसपी शिमला का कहना है कि केस दर्ज करके 7 को हिरासत में लिया गया था। लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया।