मध्यप्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई के दौरान खरगोन जिला प्रशासन ने हसीना फखरू के घर को भी गिरा दिया था। हसीना फखरू का घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बना था। हसीना के घर पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। घर गिरने के बाद परिवार पड़ोस की मस्जिद में रह रहा था। द इंडियन एक्सप्रेस ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। अब प्रशासन परिवार की मदद के लिए आगे आया है।

शनिवार (16 अप्रैल) दोपहर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने फखरू और उनके परिवार से मुलाकात की। परिवार को राशन उपलब्ध कराने के बाद अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों के अंगूठे के निशान लिए और उन्हें सूचित किया कि उन्हें मल्टीप्लेक्स में ले जाया जाएगा। खरगोन के जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सरकार परिवार का पुनर्वास करेगी।

हसीना फखरू के बेटे अमजद खान ने बताया कि, “उन्होंने (अधिकारियों ने) पहले हमसे कहा कि वे हमें एक मल्टीप्लेक्स में शिफ्ट कर देंगे, लेकिन वह इमारत एक सांप्रदायिक क्षेत्र में है, इसलिए हमने मना कर दिया। फिर टीम ने हमसे पूछा कि हमारा पुराना घर कहां है। हमने उन्हें बताया कि हम तीन दशकों से खसखासवाड़ी में रह रहे हैं। लेकिन वे अभी भी स्थानीय लोगों के साथ अलग-अलग इलाकों में हमारे घर की तलाश कर रहे हैं।”

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि हसीना फखरू के परिवार के कब्जे वाली जमीन राजस्व विभाग की थी। अमजद खान ने 2017-18 से टैक्स रसीद और बिजली के बिल दिखाए, जिसके आधार पर उनके पिता फखरू पठान ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि परिवार तीन दशक से खसखासवाड़ी में उस जमीन पर कच्चे मकान में रह रहा था।

आवास योजना के तहत तीसरी और अंतिम किस्त 4 अप्रैल 2022 को हसीना के बैंक खाते में आई थी और 7 अप्रैल को परिवार को एक नोटिस मिला था, जिसमें कहा गया था कि घर अतिक्रमण की भूमि पर बनाया गया था और इसलिए इसे खाली कर दिया जाए। प्रशासन ने परिवार को तीन दिनों के भीतर जवाब देने या विध्वंस का सामना करने को कहा था। वहीं परिवार ने बताया कि, “हमने अपना जवाब 9 अप्रैल को तैयार किया था, लेकिन शनिवार होने के कारण हम इसे तहसीलदार के कार्यालय में जमा नहीं कर सके। 10 अप्रैल को शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और हम बाहर नहीं निकल सके। अगले दिन अधिकारियों की एक टीम आई और बुल्डोजर से हमारे घर को ध्वस्त कर दिया।