मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पुजारी और प्रसिद्ध कथावाचक संत धीरेंद्र महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक भक्त को अछूत कहते हुए नजर आ रहे हैं और उसे छूने से मना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया और उसके बाद उनकी आलोचना हो रही है। कई लोगों ने उनके संत होने पर भी सवाल उठा दिए।
दरअसल संत धीरेंद्र महाराज अपने धाम में लोगों की परेशानियों के निवारण का भी दावा करते हैं और काफी संख्या में भक्त उनसे आकर परामर्श लेते हैं। इसी क्रम में एक व्यक्ति जिसका नाम जीवन है, वह बागेश्वर धाम में धीरेंद्र महाराज से परामर्श लेने के लिए आया था। जैसे ही उसका नाम पुकारा जाता है वह तुरंत मंच पर आता है और आते ही महाराज धीरेंद्र के पैर छूने का प्रयास करता है।
जैसे ही भक्तों जीवन धीरेंद्र महाराज के पैर पर गिरने का प्रयास करता है तुरंत संत धीरेंद्र महाराज उससे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “बस-बस हमें छूना मत, अछूत आदमी।” भक्त रोते हुए उनके पैर पर गिरने का प्रयास कर रहा था लेकिन संत धीरेंद्र महाराज के मना करने के बाद वह उन्हें छूता नहीं है। उसी दौरान उसे रोकने के लिए धीरेंद्र महाराज के एक सहयोगी भी आ जाते हैं और उसे पकड़ कर उनसे थोड़ा दूर करते हैं।
देवेश मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने यह वीडियो वीडियो यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ये सनातन के पुजारी हैं, मंच से बैठकर कांव कांव करते हैं और छूत अछूत की कड़ी साधना में लीन रहते हैं। मजाल है कोई छू ले। महाराज जी की कांव सुनिए।”
बागेश्वर धाम के कथावाचक संत धीरेंद्र महाराज इसके पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। रामनवमी और हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद उन्होंने कहा था, ‘”अगर तुम (हिंदुओं) अभी नहीं जागे तो ये (मुस्लिम) तुम्हें अपने गांव से भी भगा देंगे। इसलिए निवेदन है कि सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो। सरकार कब तक बुलडोजर चलवाएगी।”
