मध्य प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कस रहे हैं। एमपी के रतलाम में एक अस्पताल के बिस्तर पर सो रहे कुत्ते का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चिंताजनक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की।

यह वीडियो रतलाम के अलोट के सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है। वहीं वायरल वीडियो पर रतलाम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वह इस घटना से अनजान हैं क्योंकि वह छुट्टी पर थे।

वहीं अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल कादरी ने समाचार चैनल आजतक से बात करते हुए कहा, “सुबह जब इमरजेंसी कॉल पर अस्पताल पहुंचे थे, तब दरवाजा खोला था। इसी दौरान कुत्ता अंदर घुस गया था और वह बेड पर कूदने लगा। लोगों ने इसी दौरान वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।”

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि स्वास्थ्य सिस्टम बदहाल है। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश में भले मरीज़ों को बेड़ मिले या ना मिले लेकिन ‘श्वान’ तो बेड पर मस्त सोया हुआ है। तस्वीर रतलाम के अलोट की बतायी जा रही है। ‘बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम’।”

बता दें कि एमपी में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य के सतना जिले के एक सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था की एक तस्वीर दो दिन पहले वायरल हो रही थी। इसमें एक बच्ची को जमीन पर बैठाकर खून चढ़ाया जा रहा था। बच्ची की मां खून की थैली पकड़े खड़ी थीं और खून चढ़ाया जा रहा था। ये घटना सतना जिले के मैहर सिविल अस्पताल की बताई जा रही थी। तस्वीर वायरल होने पर जिलाधिकारी अनुराग वर्मा ने घटना को संज्ञान में लेकर सीएमएचओ को मौके पर पहुंच कर जांच करने के आदेश दिए थे।

वहीं तस्वीर वायरल होने पर एक डॉक्टर और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई। अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप निगम की एक वेतन वृद्धि और नर्स अंजू सिंह की दो वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए।