मध्य प्रदेश के इंदौर मे दो मंजिला इमारत में आग लगने की घटना में सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने स्वर्णबाग कॉलोनी में आग लगने की घटना के आरोपी शुभम दीक्षित उर्फ संजय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि संजय ने एकतरफा प्यार के चलते शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में रहने वाली युवती की स्कूटी में आग लगाई थी, इस आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
इसके पहले, आशंका जताई जा रही थी कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी हो सकती है। लेकिन पुलिस ने इस अग्निकांड का खुलासा करते हुए कहा है कि सिरफिरे आशिक ने आग लगाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के चक्कर में आरोपी घायल हो गया, जिसे एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संजय की युवती से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने युवती की स्कूटी में आग लगाने की साजिश रची थी। लेकिन यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई।
इलाज के लिए अस्पताल लाए गए आरोपी ने अपने बयान में कहा, “जो गाड़ी मैं लेकर आया था, उसी से पेट्रोल निकालकर आग लगाई थी। मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा।” आरोपी ने कहा कि युवती से लड़ाई हो गई थी जिसके बाद वह गुस्से में था।
बिल्डिंग में लगी आग इतनी भयावह थी कि दमकलकर्मियों को इस पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और उससे बचने की कोशिश में लोग गैलरी से नीचे कूदकर अपनी जान बचाने लगे। इस कोशिश में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
आग पर काबू पाने के बाद दमकलकर्मियों की सहायता से पुलिस ने मौके से सभी शव बरामद किए। इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रु की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है।