मध्यप्रदेश के ग्वालिर शहर में इन दिनों कांग्रसी विधायक प्रवीण पाठक द्वारा 3 फुट 7 इंच के शख्स की मदद करने की तारीफ हर जगह हो रही है। मामला ग्वालियर के लाला बाजार के रहने वाले अंकेश कोष्ठी से जुड़ा हुआ है, जिन्हें अपनी पर्सनालिटी की वजह से अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही थी। जैसे ही यह बात विधायक को पता चली उन्होंने तुरंत उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद उन्हें करीब 40 कंपनियों से नौकरी के ऑफर आयें।

अंकेश कोष्ठी की कहानी: अंकेश कोष्ठी की उम्र 28 वर्ष है, लेकिन कद काठी से बोने होने के कारण वे 14 से 15 साल के एक स्टूडेंट की तरह लगते हैं। अंकेश ने साल 2020 में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) में डिग्री हासिल की थी और करीब तीन साल से नौकरी खोज रहे थे। पर्सनैलिटी ना होने के कारण उन्हें कोई भी जॉब नहीं दे रहा था।

जैसे ही यह जानकारी ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेसी विधायक प्रवीण पाठक पता चली उन्होंने अंकेश का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह एमबीए किए हैं अगर इनके लायक कोई जॉब हो तो बताएं। विधायक के द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और अंकेश के पास करीब 40 से अधिक कंपनियों के कॉल आए और उन्हें नौकरी भी मिल गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अंकेश ने बताया कि मैंने एमबीए किया हुआ है लेकिन मेरी कम लंबाई होने की वजह से मुझे नौकरी नहीं मिल रही थी। प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया पर इस बारे में वीडियो बनाकर पोस्ट किया, जिसके 2 घंटे बाद ही मुझे 35 से 40 कंपनियों से जॉब ऑफर मिले और मैंने उनमें से एक नौकरी ज्वाइन करने का फैसला भी किया है।

जानकारी के मुताबिक अंकेश को अपनी मां के आधार कार्ड में जन्म तिथि को ठीक करवाना था लेकिन जन्म प्रमाण पत्र ना मौजूद होने के कारण, उन्हें विधायक से लिखवाने को कहा गया। अंकेश स्थानीय विधायक प्रवीण पाठक के पास पहुंचे और उनसे बात करते हुए पाठक को पता चला कि अंकेश की हाइट कम होने की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। फिर पाठक ने वीडियो बनाया और अपनी फेसबुक पर सभी के साथ शेयर किया।