अपने साले की शादी में डांस करने के बाद इंटरनेट की सनसनी बनने वाले डांसिंग अंकल डब्बू जी को कौन नहीं जानता। डब्बू अंकल यानी प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने जिस साले कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी में ये डांस किया था, उसे ग्वालियर में गोली मार दी गई है। गोली मारने वाला हमलावर प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के ससुर को गोली मारने के लिए आया था। लेकिन जब कुशाग्र को उस पर शक हुआ तो उसने रोककर पूछताछ की कोशिश की। हड़बड़ाए बदमाश ने कुशाग्र को गोली मार दी। फिलहाल कुशाग्र अस्पताल में हैं। जबकि हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कई बार सीसीटीवी में दिखा हमलावर: बताया गया कि प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के ससुर श्याम मोहन श्रीवास्तव मध्य प्रदेश की जनपद पंचायत गोहद के सीईओ हैं। सोमवार को ग्वालियर के ऊदा जी की पायगा में स्थित अपने निवास से कार्यालय के लिए श्याम मोहन करीब डेढ़ घंटे पहले निकल गए थे। सुबह करीब 11.15 बजे उनका बेटा कुशाग्र श्रीवास्तव अपने घर से दुकान के लिए निकल रहा था। कुशाग्र का सीसीटीवी का कारोबार था। उसे एक नकाब पहने हुए लड़का अपने घर के बाहर आता हुआ दिखाई दिया। ये लड़का पहले भी कई बार सीसीटीवी में दिख चुका था।

नकाब हटाने की बात पर किया फायर: कुशाग्र ने अपने पड़ोसियों जॉनी चौहान, कुलदीप शर्मा और मोहन को बुलाया और उस लड़के को रोक लिया। पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह विद्यार्थी है और अपने लिए किराए का मकान ढूंढ रहा है। जब उन्होंने उसकी तलाशी ली तो बैग से एक रस्सी और पत्थर निकला। जब इन लोगों ने उससे चेहरे से नकाब हटाने के लिए कहा तो उसने हाथ में लटके झोले से तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। तमंचे से फायर का रिक्वाइल इतना ज्यादा था कि हमलावर का हाथ बहक गया।

गोली लगने के बाद अस्‍पताल में घायल कुशाग्र। फोटो- Facebook

भागने की कोशिश में हुआ गिरफ्तार: तमंचे से निकली गोली कुशाग्र की पिंडली में लगी। जबकि उसके छर्रे कुशाग्र और मोहन दोनों के पैरों में लगे। जब मोहन ने उसे दौड़ाया तो हमलावर ने एक और फायर किया। ये गोली मोहन के सिर के पास से गुजर गई। मोहन ने फिर भी उसे दौड़ाया तो वह पास के एक मकान में घुसकर उसकी छत से दूसरी तरफ कूद गया। जहां पिकेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। घायल कुशाग्र को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने कुशाग्र के घुटने का आॅपरेशन किया है।

हफ्ते भर से कर रहा था रेकी: हमलावर की शिनाख्त मुरैना के महावीरपुरा के रहने वाले अमित कुमार उपाध्याय के तौर पर हुई है। वह दिमनी पंचायत में सहायक सचिव के पद पर तैनात है। उसे साल 2012—13 में श्याम मोहन श्रीवास्तव ने अंबाह का सीईओ रहते हुए नौकरी दी थी। लेकिन स्थायी नहीं किया था। इसी वजह से अमित को पिछले पांच साल से वेतन नहीं मिला था। खुद की इस हालत के लिए अमित श्याम मोहन श्रीवास्तव को जिम्मेदार मानता था। अमित ने स्वीकार किया कि वह बीते सात दिनों से उनके घर के चक्कर काट रहा था, ताकि सामना होते ही वह श्याम मोहन को गोली मार सके।

डांसिंग अंकल के ससुराल का है मामला: गौरतलब है कि डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव ने अपने साले कुशाग्र की शादी में ही गोविंदा के गाने पर डांस किया था। ये डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसी के बाद से पूरी दुनिया प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव को डांसिंग अंकल के नाम से जानने लगी थी।