पुलिस ने तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के महानिरीक्षक रेल एके सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि तीन साल की बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में उसके सौतेले पिता रामपाल वर्मा (32) को संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार 31 अगस्त, 2016 की सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन इलाके में पुल पातरा के पास बच्ची लहूलुहान मिली थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसके साथ बलात्कार की पुष्टि की।
सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सौतेले पिता का आचरण संदिग्ध होने और घटना के दिन पहने गए कपड़ों, बिछौने आदि का वैज्ञानिक परीक्षण करने पर पीड़िता के रक्त व रामपाल के वीर्य के धब्बे पाए गए। रामपाल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जिसमें उसे अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि बलात्कार के बाद बच्ची को उसने बोरे में भरकर पातरा नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला है। वह कुछ ही दिन पहले परिवार के साथ भोपाल आया था।
