मध्य प्रदेश के पथरिया विधानसभा से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के खिलाफ पुलिस ने दमोह जिला कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि उन्हें धाराओं से डर नहीं लगता है। दमोह के जिला कलेक्टर ने विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद इसी शिकायत के आधार पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ में मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थीं। शिविर में किसी भी अधिकारी के ना होने पर महिलाओं ने विधायक से संपर्क किया और विधायक जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंच गईं। इस दौरान विधायक ने कलेक्टर से महिलाओं को पात्रता लाभ दिलवाने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने कहा कि वह इसे चेक करवा कर करवा देंगे।

कलेक्टर की इस बात पर विधायक भड़क गईं और उन्होंने कलेक्टर के साथ महिलाओं के सामने ही अभद्र व्यवहार किया। विधायक रामबाई सिंह ने कलेक्टर को ढोर और बेवकूफ आदमी तक कह दिया। वहीं एफआईआर दर्ज करने को लेकर जिले के एसपी डीआर तेनीवीर ने कहा कि यह नामजद एफआईआर है और जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी उसे की जाएगी।

दमोह के एसपी डीआर तेनीवीर ने कहा, “बातचीत के दौरान विधायक पथरिया रामबाई सिंह ने जो कलेक्टर के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके संबंध में डीएम के कोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला कोतवाली में आईपीसी की धारा 353, 294, 186 और 506 के तहत विधायिका पथरिया के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी उसे की जाएगी।”

वहीं एफआईआर दर्ज होने को लेकर विधायक रामबाई सिंह ने कहा, “डीएम साहब को मैंने कुछ अपशब्द कहे हैं, उसका मुझे खेद है। लेकिन ऐसा नहीं है कि मैंने प्लानिंग के तहत इसे किया था। फांसी तो हम चढ़ नहीं रहे हैं। जनता के हित में अगर चढ़ना भी हुआ तो चढ़ जाएंगे। समय की बात थी। जब उन्होंने कहा कि चेक करा लेंगे तो मेरा भी दिमाग चढ़ गया। मुझे धाराओं से डर नहीं लगता।”

दरअसल पथरिया विधायक रामबाई सिंह कलेक्टर पर इतना भड़क गईं थीं कि उन्हें बेवकूफ और ढोर आदमी तक कह दिया था। बातचीत के दौरान ही वह कलेक्टर पर चिल्लाने लगी थीं और कलेक्टर बिना कुछ कहे अपने केबिन में चले गए थे।