मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कलेक्टर पर बीएसपी की विधायक इतना भड़क गईं कि उन्हें बेवकूफ तक कह डाला। दरअसल दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई सिंह कुछ महिलाओं की समस्याओं को लेकर कलेक्टर ऑफिस पर पहुंची थी। इस दौरान वहां कलेक्टर भी मौजूद थे और उनसे उनकी समस्याओं को लेकर बात करने लगीं। लेकिन बातचीत के दौरान वह कलेक्टर पर चिल्लाने लगीं और कहने लगीं कि आप बेवकूफ आदमी हो।
दरअसल मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ में मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें कई महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। लेकिन मौके पर अधिकारी नहीं पहुंचे। फिर इसकी सूचना विधायक रामबाई को दी गई। इसी बीच विधायक रामबाई कलेक्टर के पास महिलाओं को लेकर पहुंच गईं, जिसके बाद कलेक्टर ने उनसे पात्रता जांचकर लाभ दिलवाने की बात कही। इस पर विधायक रामबाई सिंह भड़क गईं।
वहीं इस पूरे मामले पर रामबाई सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं नरसिंहगढ़ के शिविर पर गई थी लेकिन वहां पर मुझे कोई अधिकारी नहीं मिला। ना वहां पर तहसीलदार था, ना वह बिजली विभाग के अधिकारी थे। 15-15 साल से महिलाओं को पात्रता का लाभ नहीं मिल रहा है। जब मैंने यह बात कलेक्टर से कही, तो उन्होंने कहा कि नियम के तहत इस को दिखावा लेंगे। क्या नियम है कि किसी को पात्रता का लाभ ना मिले?”
वहीं इस मामले में सरकारी अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली पुलिस ने देर रात साढ़े 10 बजे पथरिया विधायक रामबाई सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।
इस पूरे मामले के तुरंत बाद दमोह के कलेक्टर एस कृष्णा ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था, “विधायक जी नरसिंहगढ़ के शिविर की समस्या को लेकर आईं थीं। उनके साथ 4-5 महिलाएं भी थीं, जिन्हें पात्रता लाभ नहीं मिलने की बात कही गई। शिविर का उद्देश्य भी पात्रता का लाभ पहुंचाना है। लेकिन विधायक द्वारा अपशब्द भी कहे गए हैं। इस मामले में जो भी नियम के अनुसार होगा, वो कार्रवाई की जाएगी।”