मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में कांग्रेस विधायक और कांग्रेस एक्टिंग प्रेसिडेंट जीतू पटवारी सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होने की वजह से सुर्खियों बने हुए हैं। उनका वीडियो एमपी भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कांग्रेस नेता कथित तौर पर ‘पार्टी (कांग्रेस) गई तेल लेने’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक मतदाताओं से कह रहे हैं कि ‘बस मेरी लाज रख लेना।’ दरअसल जीतू पटवारी सुबह की सैर के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने युवा और बुजुर्ग वर्ग से उन्हें वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस विधायक एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पैर छोकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह गलती से कह बैठे कि ‘आपको मेरी इज्ज्त रखनी है, लाज रखनी है, पार्टी गई तेल लेने।’ विधायक के इन्हीं शब्दों को किसी ने वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया। खास बात यह कि वीडियो विधायक ने भी शेयर किया है।

यहां बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपने ही नेताओं से परेशान है। अभी कुछ दिन पहले ही राज्य के पूर्व सीएम रहे दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वो इसलिए रैलियों में नहीं जाते क्योंकि कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। तब कार्यकर्ताओं ने उन्होंने कहा कि चाहे दुश्मन ही क्यों ना हो उसे जिताओ। एमपी में सिंह का आज भी अच्छा प्रभाव है और उनका बयान राज्य में वापसी में जुटे कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है। राज्य में चुनाव नवंबर में होंगे।