कई टीवी सीरियल में काम कर चुके इंदौर के एक टीवी एक्टर प्रियेश श्रीमाल के खिलाफ उसकी पत्नी ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद महिला थाना पुलिस ने टीवी एक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक्टर की पत्नी प्रिया श्रीमाल का आऱोप है कि शादी के पहले भी बतौर दहेज 12 लाख रुपए ससुराल वालों को दिए गए थे लेकिन शादी के 10-15 दिनों बाद ही वो पांच लाख रुपये और दहेज मांगने लगे।
प्रियेश श्रीमाल पर आरोप है कि शादी चंद महीनों बाद ही उन्होंने परिवार के साथ मिलकर पत्नी प्रिया के साथ मारपीट करने लगा था। प्रियेश श्रीमाल अदालत, दिल दोस्ती डांस, गुमराह, ये है आशकी, प्यार तूने क्या किया, जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। प्रियेश अपनी पत्नी को उनके माता-पिता के पास छोड़ चुके हैं। प्रिया का आरोप है कि उसके पति ने कहा है कि जब पांच लाख रुपये तो तभी ससुराल वापस आना।
पत्नी प्रिया के मुताबिक दोनों की शादी जून 2015 मे इंदौर मे हुई थी,शादी के वक्त 2 लाख रुपए नगर औऱ करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर दिए गए थे। प्रिया के वकील के मुताबिक शादी के समय प्रियेश के घरवालों ने कहा था कि दोनों की शादी के बाद प्रियेश का बिजनेस इंदौर में शुरू होने के बाद दोनों वहीं सैटल हो जाएंगे। वहीं शादी के कुछ दिनों बाद प्रियेश 5 दिनों के लिए प्रिया को मुबंई भी लेकर गया लेकिन वहां अपने फ्लैट मे रखने के बजाय उसको एक लॉज में रखा।
इस मामले में पहली बार अन्नपूर्णा थाने में शिकायत की गई थी कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। महिला थाना पुलिस की मानें तो शिकायत के बाद दोनों परिवार को कई बार काउंसलिंग के लिए थाने पर बुलाया गया, पर दोनों परिवारों की रजामंदी नहीं होने औऱ पीड़िता के सही पाए जाने पर उसके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 497 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्दी ही टीवी एक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश करेगी।

