मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि सीएम बनने के बाद वे कमजोर हो गए हैं। उनके गाल पिचक गए हैं। उन्‍होंने कटनी जिले के बड़वारा में अंत्‍योदय मेले में रविवार को सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। शिवराज सिंह चौहान 11 साल से मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद पर हैं। सभा में उन्‍होंने कहा, ”आप ने कैसे कैसे मुख्यमंत्री देखे होंगे, जिनके गाल लाल हो जाते थे, मोटे हो जाते थे। मगर वे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके गाल और चेहरा पिचक गया है।” यहां पर शिवराज ने 40 करोड़ रुपये की की लागत के कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्‍होंने लोगों से लोगों से भाजपा का साथ देने की मांग करते हुए कहा, ”मैं विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दूंगा, आप बस साथ देने का रिकॉर्ड बनाएं।”

मुख्‍यमंत्री ने सभा के दौरान किसानों को ट्रेक्‍टर, छात्राओं को साइकिल और उज्‍जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटे। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि कई वर्षों से निर्धन व्यक्ति जिस भूमि पर रह रहा है, उसके नाम पट्टा दिया जाएगा। अपना मकान बनवाने के लिए निर्धन को एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। अगले दो साल में शहर में 5 और ग्रामीण क्षेत्र में आठ लाख पक्‍के मकान बनाए जाएंगे। साथ ही मनरेगा के भुगतान के लिए बैंक कर्मचारी घर पर आएंगे। शिवराज सिंह चौहान इस समय मध्‍य प्रदेश में कई जगहों पर अंत्‍योदय मेलों का आयोजन करा रहे हैं। शिवराज सिंह के नेतृत्‍व में भाजपा ने मध्‍य प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई। यहां पर साल 2018 में चुनाव होने हैं।

अम्मा कैंटीन के बाद अब आएगी शिवराज सिंह चौहान की ‘थाली’, 10 रुपए में गरीबों को मिलेगा भरपेट खाना

पिछले दिनों शिवराज सिंह की बाढग्रस्‍त इलाकों का दौरा करने की एक तस्‍वीर सामने आई थी। इसके कारण उनकी जगहंसाई हुई थी। इस तस्‍वीर में दो सिपाही उन्‍हें उठाए हुए थे। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो गई थी।

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने गए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की “जवानों की सवारी”, लोगों ने लिया आड़े हाथ