मध्य प्रदेश में एक बैंक कर्मचारी की मौत की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भोपाल के एक बैंक में काम कर रहे कर्मचारी की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है।
शनिवार को मध्य प्रदेश के ही सागर जिले में बैंक के बाहर लाइन में लगे 70 वर्षीय बुजुर्ग चक्कर खाकर गिर पड़े थे। विनोद पांडेय नाम के बुजुर्ग को गभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान के बाद से ही बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ है। सभी जल्द से जल्द अपने पास मौजूद 500 व 1000 रुपए के नोटों से मुक्ति पाना चाहते हैं।