बीजेपी के फायरब्रांड नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि उनके अगर बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखनी है तो वो अग्निवीर को प्राथमिकता देंगे। उनका कहना था कि 4 साल सेना की नौकरी में अनुशासन का पाठ पढ़ने के बाद जब ये युवा बाहर निकलेंगे तो इनके पास 11 लाख रुपये के साथ अग्निवीर का तमगा होगा। ये उनके बहुत काम आने वाला है।
हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी बात लोगों को रास नहीं आई और वो भड़क गए। एक का कहना था कि जनरल वीके सिंह जो 35-40 साल नौकरी करने के बाद 6 महीना बढ़ाने के लिए कोर्ट गए थे, वो भी चार साल की अग्निवीर नौकरी को बढ़िया बता रहे हैं। आठ साल से खुद सांसद भी हैं। आर्मी और सांसदी, दोनों की पेंशन पाएंगे। लेकिन बाकी युवाओं के लिए एक नकली नौकरी की वकालत करेंगे।
एक ने लिखा कि विजयवर्गीय अपने बेटे को क्यों नही रख लेते भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी। राज वर्मा ने लिखा कि उसका काम तो गरीब अब्दुल की लिंचिंग करना है। एक अन्य शख्स का कहना था कि सेना को बीजेपी नेताओं का कोर्ट मार्शल करना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा कि अब क्या इंदौर-ग्वालियर में भी ट्रेन जलवाओगे। अरे आपको मैं बिना अग्निवीर बने ही गार्ड की नौकरी दिलवा देता हूं। अमन पटेल का कहना था कि सच बात निकल गई।। ये सब गरीब युवा से अपने ऑफिस का निगरानी कराना चाहते हैं। भाजपा वाले दोगले हैं सब।
'अगर मुझे BJP ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा'
: कैलाश विजयवर्गीय #Agnipath #Agniveers pic.twitter.com/vS3kO1gzV4
— News24 (@news24tvchannel) June 19, 2022
मुकुंद तोमर का कहना था कि ये ही तो योजना है कि भाजपा कार्यालय के साथ अंबानी-अडानी जैसों भी को चौकीदार मिलें। ये है असली योजना। जनरल वी के सिंह 35 साल नौकरी करने के बाद छह माह के लिए कोर्ट गए थे। दो-दो पेंशन फिर भी 35 साल कम पड़ गए। यहां चार साल में लात मार दी जाएगी।
https://twitter.com/smart_handsom/status/1538429649985880067?s=20&t=0ZvJPBv9c28SNgZv6ZFI4A
पीयूष ने लिखा कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन इन जयचंदों के मन में सेना के लिए इज्जत हम सभी को देखने मिल रही है। एक ने लिखा कि देश के युवा का जागना होगा। धर्म की आड़ मे सबका बेवकूफ बनाया गया। गोविंद चंद दयाल के हैंडल से ट्वीट किया गया कि अच्छा तो यह देश की सुरक्षा के लिए फौजी नहीं बल्कि अपने लिए सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं। सोच रहे हैं अग्निवीर रहेगा तो हमारी अच्छी तरीके से रक्षा करेगा। यह सब कुछ अपने लिए कर रहे हैं। देश से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
वीएस राठौड़ का कहना था कि भाजपा ऑफिस में गार्ड की नौकरी के लिए तैयार किए जा रहे है ये सैनिक। भक्तों लेकिन तुम कुछ मत बोलना। बलवंत राय का पट्टा पहने रखना। एक ने लिखा कि मैं तो पहले से शक कर रहा था इनका किसी सिक्योरिटी एजेंसी के साथ कांट्रैक्ट होगा और फिर सरकारी पैसों से मुफ्त में ट्रेनिंग देकर ये आखिर में अग्नीवीरों को निजी सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर देंगे।
