जोमैटो के महाकाल एड से अभिनेता ऋतिक रोशन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल जोमैटो ने एक महाकाल एड निकाला है, जिसका कई हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। सोशल मीडिया पर भी काफी समय तक बॉयकॉट जोमैटो हैशटैग ट्रेंड करता रहा। वहीं इस महाकाल एड से मंदिर के पुजारी भी भड़के हुए हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने उज्जैन के पुलिस अधीक्षक से कहा है कि वह वीडियो की वास्तविकता देखें और मुझे रिपोर्ट करें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके। मंदिर के पुजारियों ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर प्लेटफॉर्म के विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। दरअसल जोमैटो के विज्ञापन में ऋतिक रोशन एड में कहते हैं कि जब उन्हें खाने का मन हुआ तो उन्होंने महाकाल थाली आर्डर किया।
प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों ने शनिवार को विज्ञापन को वापस लेने को आगाह किया था। उन्होंने आरोप लगाया गया था कि जोमैटो का विज्ञापन हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और उन्होंने जोमैटो से माफी मांगने को कहा था। पुजारियों ने दावा किया कि भक्तों को थाली में प्रसाद परोसा जाता है और विज्ञापन हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है।
पुजारियों ने यह भी कहा कि उन्होंने उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह से संपर्क किया गया, जो महाकाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। पुजारियों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ताकि कोई भी हिंदू धर्म का मजाक न उड़ाए। शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को विज्ञापन को “भ्रामक” करार दिया और कहा कि प्रसाद हमेशा मंदिर द्वारा मुफ्त में दिया जाता है और बेचा नहीं जाता है।
बता दें कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। जैसे ही यह घटना चर्चा में आई, तुरंत सोशल मीडिया पर बॉयकॉट जोमैटो का हैशटैग ट्रेंड करने लगा और लोग जोमैटो को अनइंस्टॉल करके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डालने लगे। बता दें कि जोमैटो इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुका है। हलाल और झटका मीट को लेकर भी जोमैटो कई बार विवादों में आया है।