मध्य प्रदेश के अनूपपुर में गुरुवार (22 फरवरी) को स्कूल के बाहर एक छात्रा की दिन दहाड़े तलवार से हत्या कर दी गई। ये घटना अनूपपुर जिले के कोतमा नगर की है। मृतका छात्रा का नाम पूजा है और वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11वीं क्लास की छात्रा थी। छात्रा प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए स्कूल आ रही थी। जैसै ही वह स्कूल के बाहर पहुंची वहां मौजूद एक अज्ञात शख्स लड़की से कुछ बात करने लगा। अभी कुछ ही सेकेंड गुजरे थे कि मानों इस शख्स पर वहशीपन सवार हो गया। इस शख्स ने अचानक ही तलावर निकाल ली, उसके बाद पूरी ताकत से लड़की पर एक के बाद एक वार करने लगा। इस वहशी युवक ने लड़की के कंधे, गाल और गर्दन पर हमले किये। अचानक हुए हमले से लड़की को संभलने का भी मौका नहीं मिला। वह वहीं गिर गई। आरोपी शख्स वहीं तलवार फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद स्कूल आ रही दूसरी छात्राएं भी दहशत में आ गईं और चीख पुकार मचाने लगीं।
Class 11th student hacked to death with a sword outside her school in broad daylight in Anuppur’s Kotma yesterday, two arrested. SDOP Vijay Singh says, ‘family registered complaint against two men who were earlier also accused of stalking the victim in 2014’ #MadhyaPradesh pic.twitter.com/2L1LJri2lP
— ANI (@ANI) February 23, 2018
तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और छात्रा को अस्पताल लेकर गई। यहां पर डॉक्टरों ने छात्रों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका है कि यह एकतरफा प्यार का मामला हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक छात्रा कोतमा के वार्ड-8 की रहने वाली है। उसके पिता मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। इस घटना के बाद परिवार डरा हुआ है। पुलिस के मुताबिक परिवार ने उन दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिन्होंने 2014 में भी पीड़िता का पीछा किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और केस के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। इस घटना के बाद लोगों ने स्कूल के आस-पास प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने को कहा है। लोगों का कहना है कि स्कूल के पास मनचले लड़कियों पर अक्सर फब्तियां कसते हुए दिख जाते हैं।