मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में अनलॉक शुरू होने के पहले दिन ही उज्जैन से भाजपा सांसद ने यातायात के नियमों का उल्लंघन कर दिया। उज्जैन के भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया बिना हेलमेट पहने ही सड़क पर बुलेट दौड़ाने लगे। सांसद महोदय को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो पछतावा करते हुए खुद ही यातायात पुलिस थाने चले आए और 250 रुपये का चालान भर दिया।

दरअसल मंगलवार सुबह को उज्जैन में अनलॉक के पहले दिन सांसद अनिल फिरोजिया और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जागरूकता अभियान में शामिल होने बुलेट से निकले। इस दौरान भाजपा सांसद ने व्यापारियों को कोरोना प्रोटोकॉल और अनलॉक के बारे में बताया। साथ ही वे शहर के कई अलग इलाकों में भी बुलेट से घूमे। हालांकि सांसद अनिल फिरोजिया ने बिना हेलमेट पहने ही शहर का भ्रमण किया।

बाद में अनिल फिरोजिया को जब यह एहसास हुआ कि वो बिना हेलमेट पहने बाइक चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो वो खुद ही यातायात थाने चले आए। सांसद अनिल फिरोजिया ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 250 रुपए का चालान भी भरा। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन भ्रमण के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने उनके बुलेट को टक्कर भी मार दी, जिससे मोहन यादव मामूली रूप से घायल भी हो गए।

चालान कटवाने को लेकर उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि उन्होंने महसूस किया कि बाइक से शहर का दौरा करने के दौरान हेलमेट नहीं पहन कर नियमों को तोड़ा है। इसलिये उन्होंने जुर्माना भरने का फैसला किया। वहीं उज्जैन यातायात थाने के प्रभारी पवन कुमार बागड़ी ने भी कहा कि स्थानीय सांसद को बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने की अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद सांसद स्वयं ही मंत्री मोहन यादव के साथ यातायात पुलिस के कार्यालय आए और 250 रुपये का जुर्माना अदा किया।  

बता दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि हर जिले के अधिकारी को खुद से भी निर्णय लेने को कहा गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों को खोल दिया गया है। साथ ही राशन, दूध, सब्जी की दुकानों को भी खोल दिया गया है। लेकिन थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम जैसे भीड़ भाड़ वाली जगह को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।