मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री से एक चूक हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रगान के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सलामी देना भूल गए। हालांकि कुछ ही देर में डीएम को देखते हुए उन्होंने गलती सुधारी और सलामी की मुद्रा में आ गए।

दरअसल, पूरे प्रदेश में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ट्रेंनिग स्कूल के परेड ग्राउंड में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। लेकिन इस दौरान ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान शुरू हो गया लेकिन गोविंद सिंह सलामी की मुद्रा में नहीं आ पाए। जिसके बाद बगल में खड़ी डीएम प्रीती मैथिल ने उन्हें इशारा किया तो मंत्री ने सलामी ली।

बता दें कि इसके पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपना भाषण नहीं पढ़ पा रही थीं। मुख़्यमंत्री का संदेश पढ़ते वक्त उन्होंने कई गलतियां भी की। जिसके बाद उन्होंने मंच से ही कह दिया कि आगे का संदेश डीएम साहब पढ़ेंगे। फिलहाल कार्यक्रम के बाद जब इमरती देवी से भाषण न पढ़ पाने और गलत पढ़ने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसलिए आगे का भाषण डीएम को सौंप दिया। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर इन मंत्रियों से हुई भूल की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी हो रही है।