मध्य प्रदेश में बुधवार को संघ-भाजपा से जुड़े एक और शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। मामला रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव में 36 साल के हिम्मत पाटीदार की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाने की कोशिश करने की भी बात सामने आई है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। अब तक वारदात को अंजाम देने वालों का पता नहीं चल पाया है।

सिंचाई करने गए थे हिम्मतः प्राप्त जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय हिम्मत पाटीदार संघ के शिवपुर मंडल कार्यवाहक भी रह चुके हैं। उनके भाई संजय पाटीदार संघ में जिलास्तरीय पद पर हैं। रतलाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘ग्राम कमेड़ निवासी हिम्मत पाटीदार की लाश उनके परिजन को बुधवार की सुबह उनके खेत में मिली। उनका गला रेता हुआ और चेहरा जला हुआ था। वह मंगलवार रात अपने खेत में सिंचाई करने गए थे। आरोपी का अब तक पता नहीं चला है।’

एक हफ्ते में संघ-भाजपा नेता की हत्या का तीसरा मामलाः शर्मा ने कहा, ‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस को एक टॉर्च भी मिली, जबकि हिम्मत की मोटरसाइकिल शव से 10 मीटर दूरी पर पड़ी थी। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनसे जल्द ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंदसौर में नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार समेत दो और भाजपा नेताओं की हत्या एक ही हफ्ते के भीतर हो चुकी है।