मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर के अहिल्या घाट पर चल रहे तमिल फिल्म की शूटिंग को लेकर विवाद शुरू हो गया है। शूटिंग के दौरान अभिनेत्री अहिल्या घाट में शिवलिंग के पास चप्पल पहन कर पहुंच गयी जिसके बाद कई हिंदू संगठनों की तरफ से इसका जमकर विरोध किया गया। विवाद बढ़ता देख अब फिल्म निर्माताओं की तरफ से माफी मांग ली गयी है।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वो शिवलिंग के करीब चप्पल पहनी हुई देखी गयी।जानकारी के अनुसार अभिनेत्री तृष्णा कृष्णन फिल्म के एक सीन में हीरो के साथ नाव से आ रही थी। रात को लौटते समय हीरोइन तृष्णा कृष्णन नाव से उतर कर रास्ते में घाट पर बने शिवलिंग के पास से चप्पल पहन कर निकल गयी। किसी ने उस दौरान का फोटो ले लिया और वो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।

वायरल तस्वीर के आधार पर कई हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध किया, संगठनों का कहना है कि लोग महेश्वर घाट पर पूजा करते हैं ऐसे में उनकी भावनाएं आहत हुई है। विवाद बढ़ता देख प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने पूरे घटनाक्रम को लेकर माफी मांग ली है।

पोनियिन सेलवन फिल्म की हो रही है शूटिंग: जाने माने डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सैलवन की शूटिंग को लेकर लोगों में पहले काफी उत्साह देखा जा रहा था। फिल्म में मुख्य कलाकार ऐश्वर्या राय व विक्रम हैं,अमिताभ बच्चन, अनुष्का शेट्टी की भी भूमिका है। निर्माता द्वारा इस फिल्म को बाहुबली जैसे बड़े कैनवास पर बनाया जा रहा है। दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध फिल्मी कलाकार त्रिशा कृष्णन, चित्रा,रमन, कार्थी, सूर्या, सोविता भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

10 वीं शताब्दी के राजा पर आधारित है फिल्म: मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सैलवन 10 वीं शताब्दी के राजाओं पर आधारित है। फिल्म चोल राजाओं पर फिल्माया गया है। यही कारण है कि फिल्म की शूटिंग यहां के किलाओं और घाटों पर किए जा रहे हैं।