मध्य प्रदेश में पन्ना में एक किसान को खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी वाला 6.29 कैरेट वजन का हीरा मिला है। हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरा मिलने के बाद किसान सुनील के घर में खुशी का माहौल है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

पन्ना की रत्नगर्भा धरती कब किसे रंक से राजा बना दे यह कहा नहीं जा सकता ऐसा ही मामला बुधवार ( 14 जून, 2022) को सामने आया। जहां एक गरीब किसान व उसके साथी मालामल हो गए। पन्ना शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जरुआपुर निवासी सुनील कुमार (40) वर्ष को जरुआपुर की उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी ( उज्जवल किस्म ) वाला 6.29 कैरेट वजन का हीरा मिला है। हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। खदान में हीरा मिलने की खबर के बाद से सुनील के घर में खुशी का माहौल है।

सुनील ने बताया कि उसने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से 10 बाई 10 का हीरा खदान खोदने के लिए निजी खेत मे पट्टा लिया था। आज उसी में खुदाई के दौरान है यह उज्जवल किस्म का हीरा प्राप्त हुआ है।किसान ने कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में हीरा जमा कर दिया है। हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि 6.29 कैरेट वजन का हीरा है।

पारखी ने बताया कि हीरा जेम क्वालिटी का है, जिसकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी उसकी कीमत नहीं बताई जा सकती। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इस हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है। अगली नीलामी में इसे रखा जाएगा। नीलामी के बाद मिलने वाली राशि से 11.5 परसेंट शासन की रायल्टी काटकर बांकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।

हीरा धारक सुनील कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए वो दो साल से हीरा खदान लगाकर हीरा की खोज कर रहा था, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा था। मेरे ढाई एकड़ जमीन है, जिससे परिवार का खर्चा चला पाना बहुत मुश्किल होता है। हीरा मिलने के बाद सुनील काफी खुश हैं। उनका कहना है कि जुगल किशोर जी ने उनकी प्रार्थना को सुन लिया है। उन्हीं की वजह से मुझे यह हीरा मिला है। अब हम अपने परिवार और बच्चों की सही से परवरिश कर सकेंगे। आर्थिक तंगी की वजह से हम बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर चिंतित रहते थे।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 15-06-2022 at 22:05 IST