Illegal Sand Mining: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किए जा रहे अवैध रेत खनन से जुड़े मामले में 50 से अधिक ट्रक पकड़े गए हैं। दरअसल, सिंध नदी के पास से अवैध रेत को ढोने के लिए लगाए गए ये ट्रक फंस गए थे। नदी में आए तेज बहाव के कारण ये सभी ट्रक फंस गए और इस तरह प्रशासन के झूठ की पोल खुल गई। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा है।
बताया जा रहा है कि 50 से अधिक ट्रक और डंपर सिंध नदी में अवैध रेत को ढोने के लिए पहुंचे थे लेकिन बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और सभी ट्रक वहीं पर फंस गए। प्रशासन ने नदी से जुलाई से सितंबर तक रेत उठाने पर रोक लगा दी है लेकिन इसके बावजूद भिंड के लहार क्षेत्र की पर्रायच रेत खदान पर नदी में रेत माफियाओं द्वारा अवैध खनन ढड़ल्ले से किया जा रहा था।
नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जब ट्रक और डंपर फंस गए तो प्रशासन के दावों की पोल भी खुल गई तो वहीं इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान कई दफे रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर चुके हैं लेकिन सिंध नदी में जारी अवैध रेत खनन को देखकर यह नहीं लगता है कि रेत माफियाओं के जेहन में सरकार और प्रशासन का खौफ है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद वहां फंसे ट्रकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने साधा शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना
वहीं, अवैध खनन को लेकर पूछे गए सवाल को कलेक्टर सतीश कुमार एस टालते नजर आए। उन्होंने बाद में बाद करेंगे, कहकर इससे जुड़े सवालों को टाल दिया। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पार्टी के एक पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि ऐसे मामलों की जिम्मेदारी कलेक्टर और एसपी की होगी और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।