मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पर्यटन, औद्योगिक विकास और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग ईकाईयों ने एक नए रनवे का निर्माण कराया है यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। सोमवार नवलखा बीड़ में नवनिर्मित रनवे पर राजकीय विमान उतारा गया। इस विमान को हाल ही में बनाए गए रनवे पर पहली बार विमान की ट्रायल लैंन्डिग कराई गई। यह विमान भोपाल से मंदसौर आया था। विमान के आते ही उसका फूल-मालाओं से स्वागत के साथ शुभ पूजन किया गया।
बताया जा रहा है कि अभी सिर्फ रनवे का निर्माण हुआ है हालांकि बाउंड्रीवाल का कार्य अभी भी अधूरा है।। विमान की ट्रायल लैंन्डिग को देखने काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पहुंची थी। इस दौरान प्रशासन ने व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे। प्रशासन को ऐसी भी आशंका थी कि कन्हीं विमान की लैंन्डिग के दौरान भीड़ में से हवाईपट्टी क्रॉस करके वहां आ जाए।
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में उद्योग ईकाईयों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास करती नजर आ रही है। इसके लिए राज्य शासन के प्रमुख सचिव उद्योग श्री व्ही.एल. कांताराव ने जिले में उद्योग ईकाईयों की स्थापना और स्थापित उद्योग ईकाईयों के विकास और विस्तार की असीम संभावनाओं पर स्थानीय उद्योगपतियों से विचार विमर्श किया।
बता दें कि श्री व्ही.एल. कांताराव विमान ट्रायल लैन्डिग के लिये भोपाल से मन्दसौर पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर सत्येंद्र कुमार सहित पुलिस अधिकारी सहित समस्त प्रशासनिक अमला मौजूद था। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 17 जनवरी को मंदसौर पहुँच सकते हैं।

