मध्य प्रदेश में महीने भर पहले ही सत्ता परिवर्तन हुआ है। जहां 15 सालों से प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी को हराकर कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई है। लेकिन बीजेपी नेता लगातार कमलनाथ सरकार को अस्थिर बता रहे है। इस क्रम में ताजा बयान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का आया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के सात दिन के अंदर सूबे में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। इसके साथ ही भार्गव ने कहा कि इस सरकार की कुंडली भी ठीक नही है, ज्यादा दिन नही चलेगी क्योंकि मैंने कांग्रेस सरकार की कुंडली कुंभ में ज्योतिषियों को दिखाई है।
बता दें नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद गोपाल भार्गव पहली बार दमोह पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मौजूदा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते है तो सूबे में कांग्रेस की सरकार सात दिन के अंदर गिर जाएगी। भार्गव ने विधानसभा चुनावों में मिली हार का कारण पार्टी में गुटबाजी का होना बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने कुंभ में नई बनी कांग्रेस सरकार की कुंडली दिखाई है। जहां ज्योतिषी ने कहा है कि सरकार की कुंडली ठीक नही, इस सरकार का कोई भरोसा नही कभी भी गिर सकती है।
अपने संबोधन में गोपाल भार्गव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि, वो प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि, अगर किसी ने भी बीजेपी कार्यकर्ता पर अंगुली उठाई तो उसको जवाब भी दिया जाएगा। भार्गव ने कहा कि अगर हमारे नेताओं ने पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया होता तो कांग्रेस में इतनी ताकत नहीं थी कि वो चुनाव जीत पाती।