मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप रैकेट के एक के बाद एक नए खुलासे से नेताओं, अफसरों और एजेंटों की नींदें उड़ गई हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल के ताजे बयान ने मामले में तड़का लगा दिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस के नेता शादी नहीं करते हैं। हनी ट्रैप मामले की यह सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने आरएसएस वालों को शादी करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि आरएसएस मुखिया मोहन भागवत को भी शादी कर लेनी चाहिए। कहा, शिवराज सरकार में खुली छूट से नेताओं ने इसका फायदा उठाया।
पांच से छह राज्यों में फैला केस : मानक अग्रवाल ने कहा कि यह सिर्फ एमपी तक सीमित नहीं है। यह मामला पांच से छह और राज्यों में फैल चुका है। कहा कि इसमें बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कई नेता शामिल हैं। मामले जब और खुलेंगे तो नए-नए नाम सामने आएंगे। पिछली बीजेपी सरकार में शुरू हुए इस केस की पूरी जांच के बाद हकीकत सामने आएगा।
चर्चित क्लब से गायब हो रहे सबूत : इस मामले भोपाल का एक चर्चित क्लब का नाम जोरशोर से लिया जा रहा है। यहां के कुछ कमरे प्रदेश के वरिष्ठ अफसर अक्सर बुक कराया करते थे, जहां उन युवतियों का आना-जाना लगा रहता था, जो इस मामले में मुख्य किरदार और उनकी शिकार हैं। खास बात यह है कि इस क्लब का चेक-इन रजिस्टर गायब हो गया है। सीसीटीवी कैमरे में भी छेड़छाड़ की सूचना है। साथ ही अन्य जरूरी जानकारी वाले रिकॉर्ड्स भी या तो बदल दिए गए हैं, या फिर वे हटा दिए गए हैं। इन कमरों में अक्सर नेता, उच्च अधिकारी, व्यापारी, इंजीनियर तक रुका करते थे।
National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्मार्ट लड़कियां बनीं निशाना, भरपूर हुई कमाई : हनी ट्रैप मामले में निम्न-मध्य वर्ग परिवारों की उन लड़कियों को निशाना बनाया गया, जो देखने में सुंदर और स्मार्ट थी। इनमें कम उम्र की लड़कियों से लेकर 30-35 तक की युवा लड़कियां भी शामिल हैं। इन्होंने इस काम में भरपूर फायदे उठाए। कई को बड़े पदों से नवाजा गया तो कई को नेताओं ने अपनी पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिला दी। कुछ के परिवार वाले भी लाभ कमाए और कुछ एनजीओ के माध्यम से लाखों रुपए उठा रहे हैं।
जांच में हो रहे सनसनीखेज खुलासे : इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी को फाइलों में अफसरों के सेक्स चैट, न्यूड वीडियो, ऑडियो क्लिप आदि मिले हैं। मामले की मुख्य सरगना और उसके सहयोगियों के कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल से मिले वीडियो और अन्य सबूतों की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। रैकेट में बी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्रियों के भी नाम शामिल हैं। जांच कर रहे अफसरों का कहना है कि यह देश का सबसे बड़ा हनी ट्रैप साबित होगा। मेमोरी कार्डों की जांच और उससे मिलीं फोटो तथा विडियो निकालने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को अतिरिक्त काम करने पड़ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि डिजिटल फाइलों की संख्या पांच हजार को पार कर सकती है।
